91वें स्थापना दिवस पर एयरफोर्स को मिला नया ध्वज, परेड की कमान पहली बार महिला कैप्टन के हाथों में

By: Shilpa Sun, 08 Oct 2023 6:59:33

91वें स्थापना दिवस पर एयरफोर्स को मिला नया ध्वज, परेड की कमान पहली बार महिला कैप्टन के हाथों में

प्रयागराज। प्रयागराज में एयरफोर्स अपना 91वां स्थापना दिवस मना रहा है। आज यानी रविवार को 120 विमानों का एयर शो है। इससे पहले बमरौली एयरपोर्ट में फुल ड्रेस परेड हुई। 8 हजार फीट की ऊंचाई से वायु सेना के जवानों ने जंप किया। AN-32 विमान से 10 पैराट्रूपर्स ने छलांग लगाते हुए अपना करतब दिखाया। जवानों ने मारुति जिप्सी को 5 मिनट में खोलकर बांधा। आसमान में 3 कमांडो ने हेलिकॉप्टर से लटक कर एयर चीफ मार्शल को सलामी दी।

वायु सेना के नए ध्वज का अनावरण

इससे पहले, एयरफोर्स के नए झंडे का अनावरण किया गया। इसमें एयरफोर्स के एंबलम यानी प्रतीक चिह्न को शामिल किया गया है। एयरफोर्स की स्थापना 1932 में हुई थी। उस समय रॉयल एयर फोर्स का झंडा था। देश की आजादी के बाद 1952 में पहली बार तिरंगे और एयरफोर्स के गोल साइन को शामिल किया गया था। तब से यही फ्लैग वायुसेना की पहचान रही है। एयरफोर्स के इतिहास में पहली बार 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर फ्लैग चेंज हुआ है।

प्रयागराज के संगम में एयरफोर्स का शौर्य देखने के लिए कुंभ जैसी भीड़ उमड़ी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह प्रशासन ने बैरिकेडिंग भी करवाई है। 2025 महाकुंभ के लिए भीड़ नियंत्रण एक तरह से ट्रायल जैसा है।



परेड का जिम्मा महिला कैप्टन के हाथों में

पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी भारतीय वायु सेना दिवस की परेड का जिम्मा संभाल रही हैं। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी कॉम्बैट यूनिट में कमांड अपॉइंटमेंट पाने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी हैं। उनके पास करीब 2800 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरिएंस है।

अदम्य साहस और शौर्य का करतब दिखाते हुए दोपहर बाद संगम पर एयर शो शुरू हुआ। जल और थल सेना के विंटेज विमान भी भाग ले रहे हैं। चिनूक, सूर्य किरण जैसे हेलिकॉप्टर अपने हैरतअंगेज करतबों से सभी को आश्चर्यचकित किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com